आसींद में रामचरितमानस सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आयोजन, भक्तों ने उत्साह से लिया भाग।*

BHILWARA
Spread the love


आसींद। मंगलवार को नृसिंह द्वारा मंदिर पर नृसिंह द्वारा महंत 1008 साकेतवासी श्री केशवदास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में अखंड रामचरितमानस पाठ एवं संगीतमय  सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुन्दरकाण्ड मंडली के सदस्यों के साथ-साथ सम्मानित श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। प्रारंभ में भक्तिमय वातावरण के बीच सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ, जिसने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का हृदय आनंदित कर दिया। सुंदरकांड बजरंगबली की आराधना माना गया है, और इसे पढ़ने से बजरंगबली की कृपा सदा बनी रहती है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भीलवाड़ा बगीच वाले आशुतोष महाराज ने कहा कि वर्तमान कलियुग में प्रभु के नाम का जप ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाता है। उन्होंने भक्तों को समझाया कि प्रभु के नाम के स्मरण मात्र से सभी पाप क्षय हो जाते हैं और जीवन में शांति व सफलता मिलती है। उन्होंने सुंदरकांड के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि बजरंगबली की आराधना का यह सच्चा माध्यम है। सुंदरकांड पाठ के पश्चात आरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ ही यह धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नृसिंह द्वारा महाराज प्रकाश दास , केशव भक्त मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, केशव मित्र मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, रामदयाल जाट, जगदीश कुमावत, सावन सेन, भीम शर्मा, गोपाल सोनी, तारा चंद् शर्मा, प्रकाश गौखरू, राधेश्याम सेन, राजेंद्र सेन, नाथूनाथ, जगदीश गर्ग, श्याम शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, सुरेश सोनी, रमेश टेलर, जगदीश चौहान, सुरेश पारीक, टीकमचन्द सोनी, रामस्वरूप शर्मा, अखिलेश वैष्णव, नन्दलाल सेन, शंकर सोनी, भैरू सुथार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह आयोजन आसींद में धार्मिक आस्था को और प्रगाढ़ करते हुए समाज के बीच रामचरितमानस के प्रति विश्वास और भक्ति की भावना को मजबूत करने में सहायक रहा।