आसींद। आसींद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 दूगड़ कॉलोनी में सड़क के बीचो-बीच बिजली कार्ड ट्रांसफॉर्म लगा होने से रोड से गुजरने वाली राहगीरों को खांसी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

वार्ड के लोगों ने बताया नगर से जुड़ने वाले मुख्य रोड़ के बीचोंबीच लगे

विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्म के आस पास उचित रोशनी नहीं होने के कारण भी लगे विधुत ट्रांसफॉर्म से बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका रहती है ।
