धार्मिक तीर्थस्थलो की सड़क को लेकर विवाद, झड़प में एक घायल; ग्रामीणों ने की थाने में शिकायत

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया।
तहसील क्षेत्र के माजी साहब का खेड़ा ग्राम में धार्मिक तीर्थस्थल तिलस्वां एवं श्री चारभुजा नाथ मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क से जुड़े विवाद के दौरान हुई झड़प में एक ग्रामीण के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मामले को लेकर समस्त ग्रामवासियों ने थाना बिजौलिया में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कुछ नामजद व्यक्तियों व अन्य साथियों पर अवैध अतिक्रमण का प्रयास, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि ग्राम गोपालपुरा पटवार हल्का में खाते में दर्ज दो आराजी की भूमि धार्मिक तीर्थस्थल तिलस्वां एवं श्री चारभुजा नाथ, माजी साहब का खेड़ा की मुख्य सड़क के दोनों ओर स्थित है, जबकि सड़क इन दोनों आराजियों के बीच से गुजरती है। यह भूमि वर्षों से ग्रामवासियों के उपयोग व अधिकार में रही है, जिस पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।



ग्रामीणों ने सीमाज्ञान के लिए 18 दिसंबर को तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। इसके बाद बीती 24 दिसंबर को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमाज्ञान की कार्रवाई की। भूमि के सभी कोने चिन्हित कर मुटाम लगाए गए। इसी दौरान आरोपित पक्ष के लोगों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गया। इस झड़प में एक ग्रामीण घायल हो गया है। ग्रामीणों ने आरोपितों द्वारा जान से मारने की धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया।

ग्रामीणों ने सुनील कुमार पुत्र पन्नालाल धाकड़ निवासी लक्ष्मीनिवास, सुरेन्द्र कुमार धाकड़ निवासी बेरीसाल सहित अन्य करीब 15 व्यक्ति व खान स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दी है ।

ग्रामीणों ने पुलिस से धार्मिक महत्व की सड़क से जुड़े इस विवाद में त्वरित व सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।