मधुमक्खियों से बचने के प्रयास में गिरी बाइक, चार घायल

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ककरोलिया माफी गांव के पास मधुमक्खियों के झुंड से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक से चार जने घायल हो गए, घायलों का सवाईपुर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया । क्षेत्र के ककरोलिया माफी गांव के पास मधुमक्खियों के झुंड से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई,

जिसमें बाइक सवार बोरखेड़ा निवासी चांदी देवी भील उम्र 60 वर्ष व उनका पुत्र कैलाश भील उम्र 45 वर्ष एवं अंजली भील उम्र 8 वर्ष और गेगा का खेड़ा निवासी धनराज भील उम्र 50 वर्ष घायल हो गए, ये सभी बोरखेड़ा से ककरोलिया माफी गांव जा रहे थे । घायलों को उनके साथियों ने बाइकों से सवाईपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दी ।।