बिजौलिया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान के तहत संगोष्ठी एवं सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण तथा मनरेगा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन जागरण रैली निकाली।

सभा को संबोधित करते हुए मांडलगढ़ विधानसभा प्रभारी मुरली गुर्जर ने कहा कि अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवनरेखा है। इसके संरक्षण से ही जल, पर्यावरण और जनजीवन का संतुलन बना रह सकता है। वहीं जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी के योगदान का तिरस्कार है, जिससे गरीब और श्रमिक वर्ग के हित प्रभावित हो रहे हैं।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने “अरावली बचाओ, पर्यावरण बचाओ” और “मनरेगा बचाओ” जैसे नारे लगाए। रैली उपखंड कार्यालय पहुंची,जहां उपखंड अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल राव, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
