आकोला (रमेश चंद्र डाड)।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय सगतपुरिया में चरक जयंती सप्ताह के तहत 6 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत पौधारोपण से की गई। इस अवसर पर आमजन को विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारी दी गई।
आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर मीना मीणा ने जानकारी दी कि 29 जुलाई को आचार्य चरक जयंती मनाई जाएगी। इसी उपलक्ष्य में सप्ताहभर औषधीय महत्व से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक चेतन प्रकाश लोधा, परिचारक हीरालाल बलाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू बारेठ, ओमप्रकाश बारेठ तथा समिति सहायक महावीर जोशी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आगामी कार्यक्रम:
🔹 29 जुलाई को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सगतपुरिया में आचार्य चरक पूजन एवं आयुर्वेद में उनके योगदान पर संगोष्ठी आयोजित होगी।
🔹 इसी दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।