भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुलाबपुरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई में 80.200 किलोग्राम डोडाचूरा एवं महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है, जबकि आरोपी अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने कार्रवाई थानाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
पुलिस ने बताया की शनिवार सुबह
नेशनल हाईवे 148डी पर नाकाबंदी के दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। चालक ने नाकाबंदी तोड़कर वाहन भगाया, जिस पर पुलिस जाप्ते ने पीछा किया। गागेड़ा सरहद में चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। थाना गुलाबपुरा, रायला एवं शंभुगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सघन तलाश की गई, परंतु घने कोहरे, कम दृश्यता तथा खेतों में पेड़-पौधों की आड़ के कारण आरोपी पकड़े नहीं जा सके।

पुलिस ने वाहन की तलाशी में 80.200 किलोग्राम डोडाचूरा तथा आरोपियों की पहचान से जुड़े दस्तावेज जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
