महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का एक दिवसीय जागरूक कार्यक्रम

BHILWARA
Spread the love


आसींद ।  कस्बे के सीडीपीओ कार्यालय में महिला सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला पायलट आदर्श जीवन लोक उत्थान समिति के तहत आयोजित की गई जिसमें  विधिक परामर्शदाता अनिता साहू ने महिलाओं को  आसींद पुलिस थाने में संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र के बारे में बताते हुए समझाया महिला कानून की लंबी प्रक्रिया से बचकर त्वरित न्याय व निशुल्क न्याय से लाभान्वित हो सकती है  महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया ।

सभी कानूनो के बदलाव के बारे जानकारी दी  साहू ने महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम,बाल विवाह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 ,112  के बारे में बताया तथा सामाजिक कुरीतियों से निपटने के उपाय पर चर्चा की व उसमें सभी ग्रामीण साथीन महिला व सोशल काउंसलर सुगना वैष्णव उपस्थित थी इस कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग  भीलवाड़ा से विधिक परामर्शदाता सुमन खोईवाल ने ब्लॉक आसींद में साथीन बैठक में भाग लिया गया व महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और महिलाओं को ऑनलाइन FIR  के बारे में बताया गया। महिला सुपरवाइजर हेमलता मौर्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वह लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी