मांडलगढ़ में बड़े खेल आयोजनों की घोषणा, कबड्डी टूर्नामेंट का ऐलान, ऊपरमाल क्रिकेट कप फाइनल में कांग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह ने किया युवाओं का उत्साहवर्धन

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया। पंचायत स्तरीय ऊपरमाल क्रिकेट कप सीजन–3 के फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह ने क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही अन्य खेलों के बड़े स्तर के आयोजनों की भी योजना बनाई जा रही है, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल सके।



बड़े खेल मैदान में खेले गए खिताबी मुकाबले में बालाजी क्लब बिजौलिया और रतनगढ़ की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बालाजी क्लब ने 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रतनगढ़ की टीम संघर्ष के बावजूद 131 रन ही बना सकी। इस तरह बालाजी क्लब ने 10 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक बना रहा।

इस दौरान प्रद्युमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के सानिध्य में मांडलगढ़ एवं मांडल विधानसभा क्षेत्रों में लगातार खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को निखार सके।


फाइनल मुकाबले में सुमित जोशी पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष, तूफान यादव पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, भीलवाड़ा, जगदीश सांखला, विजय तिवाड़ी, कमलेश सेन, शंभु सांखला, मनीष धाकड़, पंकज धाकड़, सुनील धाकड़, गौरव शर्मा, दिनेश सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हेमंत सिंह भदौरिया, कुणाल आर्य, फूल सिंह यादव, कमल नायक, अब्बास अली, अभिषेक यादव तथा समस्त बालाजी नवयुवक मंडल बिजौलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।