भीलवाड़ा। देह शोषण व अनैतिक व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने मानसरोवर झील के पास स्थित मानसरोवर ब्यूटी सैलून एण्ड स्पा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा की आड़ में संचालित देह व्यापार का खुलासा किया है।
पुलिस ने मौके से 4 युवक व 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विदेशी युवती भी शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर वृताधिकारी माधव उपाध्याय के नेतृत्व में की गई। वृताधिकारी शहर सज्जन सिंह आरपीएस व थानाधिकारी राजपाल सिंह द्वारा गठित टीम को 6 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि स्पा में बॉडी थैरेपी के नाम पर ग्राहकों से पैसे लेकर अनैतिक गतिविधियां कराई जा रही हैं। सूचना की पुष्टि के लिए बोगस ग्राहक भेजा गया, संकेत मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, जहां अलग-अलग केबिनों में युवक-युवतियां देह व्यापार में लिप्त पाए गए।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों में रामरतन पुत्र छोटूलाल कुमावत (22) निवासी बापूनगर, पराग पुत्र प्रमोद कुमार चतुर्वेदी (33) निवासी कुम्भा सर्किल के पास, कैलाश जाट पुत्र भैरूलाल (27) निवासी दांथल , भीलवाड़ा तथा जगदीश पुत्र राधेश्याम प्रजापति (27) निवासी साखतली, मंदसौर को शामिल बताया है। गिरफ्तार की गई 5 युवतियों में एक विदेशी युवती भी है, जिनकी फिलहाल पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
