सड़क किनारे फैक्ट्री मलबा बना खतरा, राहगीरों को हो रही भारी परेशानी

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया (नरेश धाकड़)।
कस्बे में पार्श्वनाथ चौराहे से बन्नी के बालाजी मार्ग पर सड़क किनारे फैक्ट्रियों से निकलने वाला मलबा और बड़े-बड़े पत्थर डाले जाने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह मार्ग इन दिनों बिजोलिया के लिए संजीवनी साबित हो रहा है, क्योंकि मालीपुरा से केसरगंज चौराहे तक का रास्ता बंद होने के कारण कोटा जाने वाली बसें और अन्य वाहन इसी मार्ग से गुजर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे फैले मलबे के कारण विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को साइड लेने में भारी परेशानी होती है। कई बार बाइक फिसलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। राहगीरों ने बताया कि गनीमत रही कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन हालात ऐसे ही रहे तो बड़ी दुर्घटना का अंदेशा है ।



क्षेत्रवासियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से मांग की है कि दोनों ओर जमा मलबे की तुरंत सफाई कराई जाए और क्षतिग्रस्त हिस्सों पर पैचवर्क कराया जाए, ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके। लोगों ने यह भी कहा कि फैक्ट्रियों द्वारा सड़क किनारे मलबा डालने पर सख्ती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा न हो।