बिजोलिया । नरेश धाकड़
ऊपरमाल क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बीच तिलस्वां महादेव मंदिर परिसर में मानवता की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य पीपल्दा निवासी शिव दयाल धाकड़ द्वारा किया गया, जो हर वर्ष सर्दी में जरूरतमंदों की सहायता करते हैं।

किसान परिवार से आने वाले शिव दयाल धाकड़ वर्तमान में उदयपुर में रहकर बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। उनकी इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
