भीलवाड़ा। मूलचन्द पेसवानी
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली की ओर से भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास के सहयोग से संचालित सिंधी भाषा कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा भीलवाड़ा जिले में तीन केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के आशीर्वाद एवं संत मायाराम के सानिध्य में हुआ।
जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा संचालित सिंधी भाषा के सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं चल रही थीं। इन कक्षाओं में 30 शिक्षामित्रों के सहयोग से 47 कक्षाओं में कुल 785 विद्यार्थियों ने अध्ययन किया। पूरे कार्यक्रम में आठ सुपरवाइजरों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

जिला प्रभारी किशोर कृपलानी ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा जिले में परीक्षार्थियों की कुल उपस्थिति 77 प्रतिशत रही। वहीं भीलवाड़ा शहर प्रभारी धीरज पेशवानी के अनुसार शहर क्षेत्र में 76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि मांडलगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि मांडलगढ़ केंद्र पर 100 प्रतिशत उपस्थिति रही।
भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष परमानंद गुरनानी ने बताया कि जिले में 440 विद्यार्थी सर्टिफिकेट कोर्स, 117 विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स तथा 50 विद्यार्थी एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा के दौरान एनसीपीएसएल ऑब्जर्वर मोहनदास वजीरानी, संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी सहित हीरालाल गुरनानी, परमानंद तनवानी, नवीन मानवानी, नरेंद्र रामचंदानी, मीना नीमरानी, पुरुषोत्तम परियानी, सुगनामल कलवानी, लक्ष्मण लालवानी, गंगाराम पेशवानी, एडवोकेट दीपक खूबवानी एवं राजेश माखीजा का विशेष सहयोग रहा।
