गाय को बचाने के प्रयास में हादसा: एम्बुलेंस ने कार को मारी टक्कर

BHILWARA
Spread the love

गुरला के रणजीत सागर तालाब के पास हाईवे पर हुआ हादसा

गुरला। नेशनल हाईवे 758 पर स्थित गुरला के रणजीत सागर तालाब के पास रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर खड़ी एक गाय को बचाने के प्रयास में सामने चल रही कार ने ब्रेक लगाए, जिससे पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार एम्बुलेंस ने कार को टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना पर कारोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि हाईवे पर बेसहारा पशुओं की रोकथाम के लिए जल्द उचित कदम उठाए जाएं।