अभाविप ने सामूहिक सूर्यनमस्कार व संगोष्ठी के साथ मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

BHILWARA
Spread the love


बिजौलिया । मानव तिवाड़ी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर के खेल मैदान में संगोष्ठी एवं सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता कर योग एवं विचारों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को नमन किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कु. अदिति कंवर भाटी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति का परचम विश्वभर में लहराया। उनके विचार आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।



संगोष्ठी से पूर्व खेल मैदान में सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं ने योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर अध्यक्ष पूजा जोशी के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का संचालन नगर भाग संयोजक हिमांशु लक्षकार ने किया, जबकि अंत में नगर मंत्री दीपांशु चित्तौड़ा ने आभार व्यक्त किया।



इस अवसर पर जिला विस्तारक अनिल सुथार, पूर्व जिला सहसंयोजक पंकज विजयवर्गीय, पूर्व तहसील संयोजक नीरज लक्षकार, सोशल मीडिया संयोजक आशीष सोमाणी, नगर सहमंत्री हरिओम सेन सहित पायल राठौड़, नंदिनी सेन, नितेश राठौड़, लक्ष्यराज सिंह पंवार तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।