पूर्व विधायक स्व. विवेक धाकड़ जयंती पर दो दिवसीय जनहित कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर बैठक

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया में स्व. विवेक धाकड़ जयंती पर दो दिवसीय जनहित कार्यक्रमों की तैयारी, कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां



बिजौलिया।
पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की जयंती के अवसर पर विवेक–सुषमा धाकड़ स्मृति चेरेटीबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय जनहितार्थ कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज धाकड़ समाज के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ की मौजूदगी में संपन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग–अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।



बैठक में ट्रस्ट की चेयरमैन दीपशिखा धाकड़, उपर माल किसान पंचायत अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, धाकड़ समाज पंचायत अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, थड़ौदा सरपंच राजेश धाकड़, आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यनारायण धाकड़, मुकेश खटीक, रणजीत सिंह कानावट, ओमप्रकाश धाकड़, दुर्गेश धाकड़, एडवोकेट रामफूल धाकड़, एडवोकेट मनीष धाकड़, शंकरलाल धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरण, मरीजों को फल वितरण तथा गायों को चारा खिलाने जैसे सेवा कार्य किए जाएंगे, जिनके लिए कार्यकर्ताओं को अलग–अलग जिम्मेदारियां दी गईं। वहीं 18 जनवरी को त्रिवेणी संगम महादेव पर आयोजित होने वाले विशाल निःशुल्क चिकित्सालय शिविर के सफल आयोजन को लेकर भी कार्ययोजना बनाई गई और दायित्व सौंपे गए।

बैठक में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय विवेक धाकड़ के सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रमों को अधिकतम जनहितकारी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया।