बिजौलिया (नरेश धाकड़)।
मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर उनकी स्मृति में विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरेटीबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय परोपकार दिवस के रूप में जनहितार्थ सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कंबल, स्कूल बैग व फल वितरण के साथ-साथ गौशालाओं में गायों को लापसी एवं हरा चारा खिलाया गया।

पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ द्वारा स्थापित विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटीबल ट्रस्ट की ओर से जनसेवा को समर्पित इस आयोजन के प्रथम दिन क्षेत्र में दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
प्रथम टीम द्वारा किए गए सेवा कार्य
प्रथम टीम ने इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ के नेतृत्व में:
• चामुंडा माताजी गोशाला बिगोद,
• मुरलीधर बोहरा गोशाला लक्ष्मी खेड़ा,
• तिलस्वानाथ गोशाला इंद्रपुरा
में गायों को लापसी एवं हरा चारा खिलाया।
इसके साथ ही:
• राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्द्रो का खेड़ा एवं
• राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडोल
में लगभग 300 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया में मरीजों को फल वितरित किए गए तथा
विंध्यवासिनी माताजी मंदिर बिजौलिया एवं गोवटा माताजी मंदिर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

द्वितीय टीम की गतिविधियां
द्वितीय टीम ने ट्रस्ट की चेयरमैन दीपशिखा धाकड़ के नेतृत्व में:
• उप जिला चिकित्सालय मांडलगढ़ में मरीजों को फल वितरित किए,
• राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाड़ी का खेड़ा में विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए,
• श्रीराम गोशाला महुआ एवं द्वारकाधीश गोशाला काछोला में गायों को लापसी व हरा चारा खिलाया,
• बिजासन माताजी मंदिर मेघपुरा-बिकरण क्षेत्र में लगभग 400 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
उपस्थित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता
इस अवसर पर उप प्रधान कैलाश धाकड़, ऊपरमाल किसान पंचायत अध्यक्ष नारायणलाल धाकड़, धाकड़ समाज पंचायत अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, सामूहिक सम्मेलन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश धाकड़, थडोदा ग्राम पंचायत प्रशासक राजेश धाकड़, आदर्श विद्यापीठ सचिव रमेश धाकड़, खनन व्यवसायी वीरेंद्र धाकड़, एडवोकेट रामफूल धाकड़, एडवोकेट मनीष धाकड़, संजू धाकड़ (महिला जिला अध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
