*आईवीएफ तमिलनाडु द्वारा चेन्नई में सांसद  अग्रवाल के साथ संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम में तमिलनाडु से सीधी रेल सेवा की मांग रखी

BHILWARA
Spread the love



इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन – तमिलनाडु द्वारा बुधवार को होटल मैरिस, चेन्नई में भीलवाड़ा (राजस्थान) से  सांसद दामोदर अग्रवाल जी के साथ रात्रि भोज के दौरान एक अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।


सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि संवाद के दौरान  सांसद दामोदर अग्रवाल  ने इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की स्थापना के उद्देश्य, वैश्य समाज की एकता के महत्व, तथा व्यापार, उद्योग, शिक्षा, सेवा एवं समाज निर्माण में वैश्य समाज के महत्वपूर्ण योगदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने समाज की संगठित भूमिका को समय की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम में  सांसद दामोदर अग्रवाल का स्वागत इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन तमिलनाडु के अध्यक्ष  के. शंकरा राव एवं महासचिव  पुव्वाड़ा शेषाद्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईवीएफ महिला विंग की प्रमुख श्रीमती मधुप्रिया के नेतृत्व में महिला प्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता रही।


कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन एवं अपोलो हॉस्पिटल्स के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर रहा, जिसके अंतर्गत सदस्यों को आपसी सहयोग एवं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।

कार्यक्रम में जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी एवं आर्य वैश्य समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से तमिलनाडु अग्रवाल सभा के अध्यक्ष  सीताराम गोयल, जयगोपाल गरोड़िया ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी  अशोक केडिया, बसुदेव गुप्ता ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी  कमलेश गुप्ता, सुरेश गोयल तथा अग्रवाल सभा, राजस्थान एसोसिएशन तमिलनाडु सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इसके अतिरिक्त आसींद, भीलवाड़ा एवं आसपास के मेवाड़ क्षेत्र से संबंध रखने वाले, वर्तमान में चेन्नई में निवासरत नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान चेन्नई से भीलवाड़ा रेल सेवा सहित कुछ सामाजिक विषयों पर चर्चा की गई।



कार्यक्रम में उपस्थित कई सदस्यों ने इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की सदस्यता हेतु औपचारिक आवेदन भी किया, जिससे संगठन के प्रति बढ़ते विश्वास और जुड़ाव का संकेत मिला।
कार्यक्रम के अंत में लीड़ी (ब्यावर) से खींचा परिवार के सदस्यों ने, श्री सुनील खींचा के नेतृत्व में सांसद अग्रवाल  का शॉल ओढ़ाकर औपचारिक स्वागत किया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण, सकारात्मक संवाद एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत मे महासचिव
इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन – तमिलनाडु
चेन्नई ने सभी का आभार व्यक्त किया