सवाईपुर (सांवर वैष्णव ) :- भारतीय पारंपरिक योग प्रणाली द्वारा जीवन जीने का संदेश दिया जाता है, इसी को लेकर सवाईपुर कस्बे सहित बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, सोपुरा, ढेलाणा, खजीना, सालरिया, रेड़वास, कांदा, कुड़ी आदि कई विद्यालयों में शनिवार को सूर्य सप्तमी के उपलक्ष पर एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया ।

सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक साथ 500 विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय स्टाफ ने सूर्य नमस्कार किया । शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल के निर्देशन पर सूर्य नमस्कार किया गया । वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश भारद्वाज ने योग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार केवल एक आयोजन व कार्यक्रम नहीं होकर दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए, इससे शरीर स्वच्छ रहता है ।

वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकाखेड़ा के उप प्रधानाचार्य जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय में 218 बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया, इस दौरान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वैष्णव, प्रधानाचार्य बरदा लाल रेगर, योग प्रशिक्षक शिव प्रकाश सुथार, दयाशंकर खोईवाल, अनिल ओझा, हरि प्रकाश चिन्मेश वैष्णव, भंवर लाल, शांता त्रिपाठी, चंद्रकला पारीक, ममता तंवर, गोपाल लाल जाट, नारायण लाल, दिव्या पारीक आदि विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।।

