*फोकस भीलवाड़ा न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
सरदार नगर स्थित देवधाम चौराहे पर भगवान देवनारायण जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आज दोपहर 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो देवधाम चौराहे से खाखल देवनारायण मंदिर तक जाएगी।

रात्रि 8 बजे देवनारायण बगड़ावत कथा का आयोजन होगा, जिसमें बाबू खां (बड़ला) एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे।

आयोजन दादा भोज देवसेना एवं ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

