अवैध स्मैक तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार , करीब 11 लाख रुपये की स्मैक जब्त

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया।
थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपये मूल्य की अवैध स्मैक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 55.47 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है।


थानाधिकारी स्वागत पाण्डया ने बताया कि 24 जनवरी को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच-27 पुरोहितों का खेड़ा क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जिनके पास अवैध मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।



पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मनोज पुत्र जयपाल बंजारा (36) निवासी मालीपुरा चौराहा बिजोलिया तथा राकेश माली पुत्र मोतीलाल माली (28) निवासी मालीपुरा चौराहा बिजोलिया बताए। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 55.47 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही स्मैक जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा मामला दर्ज किया गया। मामले में अनुसंधान जारी है।