बिजौलिया/तिलस्वा।
रविवार शाम से सोमवार सुबह 7 बजे तक बिजौलिया क्षेत्र में 136 मिमी (लगभग 5.35 इंच) बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के चलते तिलस्वा गांव का आधे से अधिक हिस्सा जलमग्न हो गया, और कई स्थानों पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया।
👇 वीडियो देखे 👇
घर-दुकानों में घुसा पानी, भारी नुकसान
गांव में जलभराव के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे घरेलू और व्यापारिक सामान को भारी क्षति हुई। सड़कें डूबने से लोगों का आना-जाना बाधित हुआ।

तिलस्वा महादेव मंदिर पर ताला, श्रद्धालु बेहाल
गांव के प्रसिद्ध तिलस्वा महादेव मंदिर में पहले से ही ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को ताला लगा दिया गया था, जिससे वहां रह रहे सैकड़ों साधकों और श्रद्धालुओं की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। जलभराव के चलते मंदिर परिसर सहित मुख्य मार्गों पर चलना मुश्किल हो गया, वहीं मंदिर के कई कमरों और दरवाजों पर ताले लगे होने से हालात और बिगड़ गए।
एरू नदी उफान पर, संपर्क मार्ग बाधित
भारी बारिश के कारण एरू नदी उफान पर आ गई है। देर रात नदी की पुलिया पर करीब 8 फीट ऊंची जलधारा बहने लगी, जिससे अन्य गांवों से तिलस्वा का संपर्क टूट गया। कुशल शर्मा ने बताया की गांव में जल प्रलय जैसे हालात हैं । कई जगह पानी भरा हुआ है ।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, ट्रस्ट की कार्यशैली पर सवाल
मौके पर पहुंचे कांस्या चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल ने गांव और मंदिर परिसर का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मंदिर में लगाए गए ताले और पानी भरने की स्थिति के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने इस संबंध में क्षेत्रीय प्रशासन को अवगत कराते हुए तत्काल समाधान की मांग की।

