चम्बल के पानी को तरसे उरना निवासी, कई दिनों से जलापूर्ति ठप

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़
ग्राम पंचायत बाकरा के राजस्व गांव
उरना  में चम्बल जलापूर्ति बंद होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पिछले कई दिनों से चम्बल का पानी नहीं मिलने के कारण गांव में  पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। हालात यह हैं कि ग्रामीणों को दूर-दराज़ से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे आमजन  को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


वार्ड पंच रत्नलाल प्रजापत ने चम्बल का पानी तत्काल शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन चम्बल विभाग द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई। विभागीय लापरवाही के चलते आमजन की दैनिक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं।


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जलापूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर वैकल्पिक जल व्यवस्था कराने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है।