महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में दाता का देवनारायण भगवान के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठान,कलश स्थापना के उपलक्ष्य पर श्री श्री 1008 बानोडा बाला जी के आचार्यत्व एवं श्री श्री 1008 शेषावतार श्री कल्ला जी महाराज के सानिध्य में श्री कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज का रथ सुबह सवा दस बजे जलिंद्री से महुआ के लिए रवाना हुआ।जो शाम 5 बजे कस्बे में पहुंचा जहां ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। मेन रोड पर जगह जगह स्वागत द्वार लगाए।

इस शुभ अवसर पर समस्त भक्तगण एवं धर्म रक्षक बंधु श्री राम दिव्य रथ में धर्म रक्षा के लिए शामिल होकर अक्षुण्य पुण्य के भागी बने ।















