पुलिस चौकी आगुचा में श्रवण कुमार विश्नोई ने पदभार संभाला

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा फोकस
(गोपाल उचेनिया)
आगुचा l आसींद थाने से स्थानांतरण होकर आए गुलाबपुरा थाने के पुलिस चौकी आगूचा में ए एस आई श्रवण कुमार विश्नोई ने आज पद  ग्रहण कर समाजसेवियो ने माला व सिरोपाव बंधा कर मुंह मीठा करवाया ।

राजस्थान पुलिस की कार्य कुशलता मे सेवा भाव का पर्याय बन चुके हैं बिश्नोई ।


बिश्नोई ने कहा क्षेत्र में  अपराध को बक्सा नहीं जाएगा और हमेशा पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों सहित आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित  कार्रवाई कर न्याय दिलाने की प्राथमिकता रहेगी। बिश्नोई सादगी व मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते है ।

बिश्नोई का पूर्व में थाना आसींद पर पदस्थापन अवधि के दौरान “आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर ” वाला कार्यकाल रहा,