गेगा का खेडा नई आबादी स्थित विद्यालय की छत से टपक रहा पानी, जल व्यवस्था भी ठप — नायब तहसीलदार और पटवारी ने किया निरीक्षण

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

आकोला (रमेश चंद्र डाड) नई आबादी, गेगा का खेड़ा:
आज ग्राम पंचायत गेगा का खेड़ा (नई आबादी) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नायब तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की छत से पानी टपकने की समस्या पाई गई, जिससे कक्षाओं में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही विद्यालय में पेयजल व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप पाई गई।

विद्यालय की इस दुर्दशा को लेकर शिक्षकों और ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लिया और जल्द से जल्द मरम्मत एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।

जनसेवक दुर्गेश शर्मा ने भी उपस्थित होकर समस्या को देखा और कहा कि वे इस मुद्दे को संबंधित विभागों तक पहुँचाकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए।