श्रावण माह के नाग पंचमी के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में खटीक समाज की महिलाओं ने लहरिया उत्सव मनाया

SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-श्रावण माह के पवित्र महीने में नाग पंचमी के दिन खटीक समाज की महिलाओं ने राधा-कृष्ण मन्दिर व मंशापूर्ण महादेव के यहाँ खटीक समाज की महिला मंडल ने लहरिया उत्सव मनाया।इस लहरिया उत्सव में महिलाओ ने भजन-कीर्तन कर ईश्वर भक्ति के आनन्द लिया एवं भगवान के भजनों पर नृत्य किया।
इस लहरिया कार्यक्रम में मंजु चंदेल,कन्या खींची,लाली खोईवाल, आशा टेपण,सीमा चावला, रेखा बाछड़ा सोलंकी डीजे,रेखा बाछड़ा,सुनीता टेपण,गीता चावला व सुनीता बाछड़ा आदि महिलाओ ने भाग लिया।