शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, शाहपुरा के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पीएलवी आशा महावर द्वारा ग्राम माताजी का खेड़ा स्थित नरेगा कार्यस्थल पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सूचना भी साझा की गई, जिसमें नागरिक अपने लंबित मामलों का समाधान आपसी सहमति से करवा सकते हैं।
पीएलवी आशा महावर ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला और इनके उन्मूलन के लिए सभी को जागरूक होने का आह्वान किया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विधिक जानकारी प्राप्त की।