लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा खारवाल खारोल समाज महिला प्रतिनिधि शिष्टमण्डल को मिला उचित सम्मान, स्नेह और संरक्षण

BHILWARA SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

नई दिल्ली: खारवाल खारोल समाज का 45 सदस्यीय महिला प्रतिनिधि शिटमंडल ने कोटा संभागीय अध्यक्ष सत्यनारायण खारवाल के नेतृत्व मे नई दिल्ली मे लोकसभा अध्यक्ष-ओम बिरला से सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। लोकसभा अध्यक्ष ने राजकीय आवास पर खारोल समाज महिला शिस्टमंडल को उचित सम्मान, स्नेह ओर संरक्षण प्रदान किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रतिनिधि मंडल को राजकीय अतिथि सत्कार से नवाजा और स्नेह भोज दिया। विशेष एंट्री पास के जरिए नई पार्लियामेंट भवन अतिथि दीर्घा से संचालित लोकसभा कि कार्रवाई देखने का अवसर प्रदान करवाकर समाज डेलिगेशन को गोरान्वित महसूस करवाया।

रेलवे स्टेशन से ही राजकीय सुरक्षा सम्मान के साथ सरकारी वाहन फैसिलिटी उपलब्ध करवा कर राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय विजिट करवाया। पार्लियामेंट सचिवालय के अतिथि कॉन्फ्रेंस हॉल मे महिला प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कि और महिला डेलिगेशन को आश्वस्त दिया कि सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाओ के अंतर्गत समाज की महिलाओ ओर बालिकाओ को लाभान्वित करवाकर उन्हें सशक्त ओर आत्मनिर्भर बनाने मे मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। कोटा मे समाज के छात्रावास निर्माण मे अपनी भागीदारी निभाने का वादा पूरा करूंगा और समाज के विकास में हर संभव सहयोग कर समाज के साथ खड़ा रहूंगा।
इस शिष्टाचार भेंट के माध्यम से खारोल खारवाल समाज कि महिलाऐ लोकसभा अध्यक्ष से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त करने मे सफल रही ओर देश के गौरवशाली अतीत और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली वास्तुशिल्प से परिपूर्ण ऐतिहासिक इमारतो के भ्रमण की साक्षी बनवाकर समाज की महिलाओं ने महत्व पूर्ण उपलब्धि हासिल की। कोटा संभाग समिति के महामंत्री रामू खारवाल कोटा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश पंवार पिचियाक, समाजसेवी चेनाराम खारवाल सुमेरपुर, नरेश गहलोत जयपुर, जीवनलाल खारवाल जोधपुर, ओमप्रकाश खारोल शाहपुरा आदि वरिष्ठ जनो ने बताया कि समाज के महिला शिष्टमण्डल मंडल मे कोटा से घिसी देवी, पायल, सरोज खारवाल शिवपुरा, कोटा शारदा ललिता खारवाल हनुमान नगर, सुनीता, मानवी खारोल कुन्हाड़ी, विष्णु, गायत्री डोडिया सुभाष नगर, संतराज, संजना, प्रमिला खारवाल जगन्नाथपुरा अनिता खारवाल पाटनपोल, कालीबाई रुक्मणी खारवाल बोरखंडी कोटा से ओर प्रदेश के अन्य शहरों से सरिता खारवाल अजमेर, सपना खारवाल शाहपुरा, विमला खारोल मालपुरा, चदंर बाई गुडबेली,मध्य प्रदेश सुकी देवी खारवाल सुमेरपुर, पूजा, दीपिका खारवाल पिचियाक किरण गहलोत जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों के साथ हाडोती क्षेत्र से भी समाज कई
कई महिलाएं समाज डेलिगेशन मे शामिल थी।