शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
काछोला-काछोला क्षेत्र के सरथला ग्राम पंचायत के हरजेसपुरा गाँव के कैलाश बैरवा का कच्चा मकान भारी बारिश के कारण रात को जमीदोज हो गया गनीमत रही कि मकान ढहते वक्त मकान में कोई मौजूद नही था इसलिए कोई जनहानि नही हुई !
कैलाश बैरवा बताया कि लगातार रिमझिम बारिश के पानी के कारण कच्चे घर की दीवारें क्षितिग्रस्त हो गई! प्रधानमंत्री आवास योजना से मुझे कोई लाभ नही दिया और अब घर के ढह जाने के कारण बारिश में जीवन यापन के साथ साथ रहने के लिए घर की व्यवस्था नही है ! पंचायत प्रशासन मेरी समस्याओं पर उचित कार्यवाही करें !

फ़िलहाल स्थानीय पटवारी और सचिव को मौके पर मुआयना करने के लिए सूचना दी गई है
