चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से रविवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा

चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत जिले में की जा रही जलापूर्ति रविवार को प्रभावित रहेगी।

अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (परियोजना खंड–प्रथम) ने बताया कि शनिवार, 2 अगस्त की शाम 4:15 बजे भुंजरकला क्षेत्र में पावर फॉल्ट हो गया था।

पावर फॉल्ट के कारण आरोली स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) पर जलापूर्ति बाधित हो गई है। ऐसे में रविवार, 3 अगस्त को भीलवाड़ा शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।