कोटड़ी। दिनेश पारिक।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटड़ी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शातिर बदमाश और हिस्ट्रीशीटर कुंदन जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कुंदन जाट थाना सदर क्षेत्र का घोषित हिस्ट्रीशीटर है, जो 10 जुलाई को हुई एक गंभीर मारपीट और जातीय अपमान की वारदात के बाद से फरार चल रहा था।
होटल वेटर पर किया था जानलेवा हमला :
पीड़ित नरेश कुमार मीणा निवासी सरसिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह आनन्दा होटल पर वेटर का काम करता है। 10 जुलाई की रात लगभग 1 बजे निलेश बलाई, खाना कीर सहित 5-6 अन्य युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर होटल पहुंचे। खाना व चाय सर्व करने के बाद जब पीड़ित ने भुगतान मांगा, तो आरोपियों ने उसके साथ जातिगत अपशब्द कहे और जानलेवा हमला कर दिया।
लाठी, डंडों व लात-घूंसों से हमला कर सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। घायलावस्था में होटल के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव के लिए आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपियों ने होटल में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी।
पहले एक आरोपी गिरफ्तार, कुंदन लंबे समय से था फरार
घटना के बाद एक आरोपी खाना उर्फ कन्हैयालाल कीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। जबकि मुख्य आरोपी कुंदन जाट फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कुंदन की तलाश की गई, और सदर थाना पुलिस ने उसे दबोचने में सफलता पाई। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
11 मुकदमों में नामजद, थाने का हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के मुताबिक कुंदन जाट एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ थाना सदर में 11 संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरारी काट रहा था। पूरी कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा व टीम द्वारा की गई।