अवैध बजरी खनन के दो फरार वाहन मालिक गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love

कोटड़ी । अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार ट्रैक्टर मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन ट्रैक्टरों से बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिन्हें पूर्व में जब्त कर लिया गया था।

थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि बीती 10 जुलाई और 2 अगस्त को गश्त के दौरान सातोला कोठारी नदी क्षेत्र से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गई थीं। मौके से चालक प्रकाश कालबेलिया निवासी सिन्दरी का बालाजी थाना सुभाषनगर, एवं दुर्गालाल कीर निवासी कोदुकोटा थाना सदर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया था। वहीं, वाहन मालिकों को नामजद कर तलाश शुरू की गई थी।
जिस पर फरार आरोपी ट्रैक्टर मालिक राधेश्याम जाट, निवासी चोयलों का खेड़ा, थाना भोली एवं लोकेश प्रजापत, निवासी भवानीनगर, थाना भीमगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।