काछोला में रोडवेज सेवा ठप, ग्रामीणों में रोष ,बंद रोडवेज को लेकर अन्य निजी वाहन वाले लुट रहे मनमानी राशि

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह @काछोला

काछोला क्षेत्र के ग्रामीण पिछले कई दिनों से रोडवेज बस सेवा ठप होने से परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि भीलवाड़ा रोडवेज आगार प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही के कारण बिना सूचना के बसें रद्द कर दी जाती हैं, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

राज्य सरकार महिलाओं और विशेष वर्गों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणाएं तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। रक्षाबंधन पर 9 और 10 अगस्त को महिलाओं के लिए फ्री यात्रा योजना का ऐलान हुआ, मगर जब बसें ही गांव तक नहीं पहुंचीं तो यह योजना ग्रामीणों के लिए महज़ कागज़ी साबित हुई।

बस सेवा में अनियमितता से विद्यार्थी समय पर स्कूल-कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे, नौकरीपेशा लोग काम पर देर से पहुंच रहे, और मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। बुजुर्गों का कहना है कि यह केवल यातायात का मसला नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवनरेखा पर प्रहार है।

ग्रामीणों का अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बस सेवा तुरंत बहाल नहीं हुई तो भीलवाड़ा रोडवेज आगार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि प्रशासन को अब ‘देखेंगे’ वाली नीति छोड़कर तुरंत एक्शन लेना होगा, वरना जिम्मेदार अफसरों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

— मोनू कुमार डागा, ग्रामीण प्रतिनिधि

भीलवाड़ा त्रिवेणी देवली टोंक जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीलवाड़ा से शाम को 9:00 बजे से पहले कोई साधन नहीं है और देवली काछोला भीलवाड़ा के लिए सुबह 9:00 बजे के बाद कोई साधन नहीं है इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द सुनवाई करे

  • मुरली मनोहर मूंदड़ा ग्रामीण

हम ग्रामीणों ने कई बार भीलवाड़ा आगार प्रबंधक से दूरभाष पर बात की हे लेकिन हमें आश्वस्त किया जाता हे कि कल से रोडवेज को सुचारू रूप से चला दिया जाएगा लेकिन रोडवेज आती नहीं हे यात्रियों को इंतजार कर अन्य किसी साधन से जाना पड़ता हे

  • संजय कुमार पारीक ग्रामीण काछोला