भील समाज द्वारा 10 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाएगा

BHILWARA SHAHPURA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-भील समाज की भील सेना द्वारा 10 अगस्त को जाटल से शाहपुरा तक वाहन रैली निकाली जाएगी।जो यह प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय होकर कोर्ट के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर के यहा पहुचेगी वहा पर बाबा साहब अम्बेडकर को माला पहनाकर वहा से अरनिया घोड़ा,छः मिल चौराया,रूपपुरा, तहनाल,सुरजपुरा से देवरी पहुचकर समापन होगा।
युवा नेता शम्भु भील,राजु अरनिया घोड़ा,मुकेश भील देवरी,राम चन्द्र भील जातल, बाबु भील जोरावरपुरा,कालू भील घरता, बालू भील देवरी व सावर भील जातल आदि लोग शामिल रहेंगे।