माण्डलगढ़ में पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन पर्व

BHILWARA
Spread the love


माण्डलगढ़। भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व है रक्षाबंधन पर्व, जिसे पूरे देश में उल्लास और प्रेम के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में नगर पालिका पार्षद अनिता सुराणा, बिंदिया शर्मा नगर महिला मोर्चा द्वारा अपने घरों से दूर रहकर पुलिस ड्यूटी निभा रहे जवानों को पुलिस थाना परिसर में राखी बांधकर व मुंह मीठा करवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस मौके पर पार्षद सुराणा ने पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विश्नोई, थाना प्रभारी शंकर सिंह सहित स्टाफ के अन्य जवानों को राखी बांधी गई व मिठाई खिलाई गई व उन्हें सम्मान और स्नेह प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक विश्नोई ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक रक्षा और नैतिक मूल्यों का संदेश देने वाला एक खास अवसर है व सच्चा रक्षा सूत्र वही है जो हमें भीतर से सशक्त करे और हर तरह की बुराई से बचाये। उन्होंने कहा कि राखी मात्र एक धागा नहीं, बल्कि एक पवित्र संकल्प है जो हमें आत्मिक जागृति और सत्यम्, शिवम्, सुंदरम् जीवन जीने की प्रेरणा देता है। यह पर्व आत्मिक शुद्धता और नकारात्मक विचारों से मुक्ति का संदेश देता है। इस मौके पर बहनों ने पुलिस जवानो को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और शुभकामनाओं के साथ ईश्वरीय सौगात देकर राखी बांधी गई। इस मौके पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अशोक जीनगर,पार्षद नीलकमल पटवा सहित अन्य भाई-बहन मौजूद थे।