माण्डल। थाना पुलिस की टीम ने 10 हजार रुपये के ईनामी और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले 4 साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी चतर सिंह चारण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था।कार्रवाई थानाधिकारी विक्रम सेवावत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पुलिस ने बताया की 11 फरवरी 2021 को तत्कालीन थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में माण्डल चौराया हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 304.235 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने प्रवीण ब्राह्मण, मुकेश सिंह चारण, रंगलाल रावत, विक्रम सिंह चारण और कालू मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जबकि आरोपी चतर सिंह पिता नरसिंह चारण निवासी मेरियाखेड़ी ढाणी, थाना कुकड़ेश्वर, जिला नीमच (म.प्र.) फरार हो गया था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम ने चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लगातार रैकी की और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी को डिटेन किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि नेटवर्क और अन्य संलिप्त आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।