आकोला (रमेश चंद्र डाड) केन्द्र प्रवर्तित पैक्स कंप्यूटराईजेशन परियोजना एंव अन्य सुधार / सुद्धढीकरण अंतर्गत आज कोटड़ी तहसील की सगतपुरिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के 50 कृषक एवं संचालक मण्डल सदस्यों को संबधित समिति व्यवस्थापक चंद्रवीर सिंह के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 14.08.2025 को आयोजित किया गया| समिति अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर, स. व्यवस्थापक महावीर प्रसाद जोशी ,हीरालाल ,अभिषेक जोशी .लोकेश जोशी,शिवकुमार ,बजू गुर्जर ,पप्पू दास एंव समिति कार्यक्षेत्र के कृषक उपस्थित रहे |
