बिजोलिया में उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, 101 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

BHILWARA
Spread the love


बिजोलिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि सम्मान पाने वालों में 69 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा 32 अन्य समाजसेवी, चिकित्सक, पत्रकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापक और सफाईकर्मी भी समारोह में सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत भी आयोजित होंगे ।