तिरंगे के रंग में रंगा भीलवाड़ा” – हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली भव्य साइकिल रैली

BHILWARA
Spread the love


सांसद व जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत गुरुवार को शहर में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को सांसद श्री दामोदर अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ, सूचना केंद्र, सिंधु नगर, कॉलेज ग्राउंड होते हुए पुनः गोल प्याऊ से कलेक्ट्रेट पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहर भर में उत्साह, देशभक्ति और तिरंगे की शान का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली विद्यार्थियों तथा बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।

सांसद श्री अग्रवाल ने उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभियान में सक्रिय भागीदारी हेतु आभार व्यक्त किया। जिला कलेक्टर श्री संधू ने कहा कि यह रैली देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ-साथ नागरिकों को तिरंगे के महत्व एवं सम्मान के प्रति जागरूक करने का एक सफल प्रयास है।

रैली में जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी श्री हेमेंद्र, सीएमएचओ श्री सीपी गोस्वामी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शहरवासी व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।