स्वतंत्रता दिवस पर श्री ठाकुर जी लक्ष्मीनाथ भगवान के दरबार का आज तिरंगा मंगला श्रृंगार किया गया, आरती के दर्शन आज भगवान लक्ष्मी नाथ के तिरंगा श्रृंगार में दर्शन कर सकते हैं यह जानकारी बड़े मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुजारी बाबूलाल दाधीच ने दी कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमारे सनातन धर्म में भगवान को भी तिरंगा का श्रृंगार करवाया गया जय ठाकुर जी जय लक्ष्मी नाथ गुरला
