स्वतंत्रता दिवस पर शक्करगढ़ क्षेत्र में देशभक्ति की गूंज, तिरंगे के साथ शहीदों को नमन

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़

क्षेत्र में  स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही विभिन्न गांवों और कस्बों में राष्ट्रभक्ति का माहौल नजर आया। बाकरा, टीटोडा, किशनगढ़ और शक्करगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों और प्रमुख चौपालों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रमों का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों, कविताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। जगह-जगह पर तिरंगा लहराते ही ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने आज़ादी के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला जीएसएस बाकरा में अध्यक्ष रामकुवार मीना ने झंडा रोहण किया ,भीमपुरा विधालय में ग्रामीणों ने प्रसाशक प्रतिनिधि नंदलाल मीणा को 151 फीट का साफा बंधवाया , एसएमसी सदस्यों ने विधालय में  विकास को लेकर किया था भव्य स्वागत  उप स्वास्थ्य केंद्र बाकरा में सीएचओ अनिता गुर्जर की अध्यक्षता में प्रशासक निशा वीरेंद्र मीना ने झंडा रोहण किया
अंत में, सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही और हर चेहरे पर गर्व व उत्साह झलकता दिखा
इस दौरान  प्रशासक  निशा वीरेंद्र मीना ,उप सरपंच  सत्यनारायण शर्मा,जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ,वार्ड पंच सत्यनारायण सेन , रामनारायण मीणा , कनिष्ट लिपिक कांता मीना , सीएचओ अनिता गुर्जर ,एएनएम निर्मला मिला ,किशन सिंह ,शिव प्रजापत दीपक पाराशर सहित ग्रामीण एवम विधालय स्टाफ मौजूद रहा