भीलवाड़ा। भीमगंज थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में लिप्त दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश सांसी (20) पुत्र शंकरलाल सांसी निवासी चपरासी कॉलोनी और किशन सिंह सोलंकी (20) पुत्र स्वरूप सिंह सोलंकी निवासी बाबाधाम, दोनों थाना प्रतापनगर, भीलवाड़ा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आरोपियों से 31 जुलाई को बांस गली में हुई वारदात में डेढ़ तोले की सोने की चेन और वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है ।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने न केवल नेहरू विहार क्षेत्र में हुई हालिया चेन स्नेचिंग, बल्कि भीमगंज, कोतवाली, प्रतापनगर और सुभाषनगर थाना क्षेत्रों में चोरी व झपटमारी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इनमें महिलाओं से पर्स और चेन झपटना, नाकाम प्रयास सहित कुल 5 घटनाएं शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर अन्य संभावित वारदातों की जानकारी जुटा रही है।