रामद्वारा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ भव्य शुभारंभ, निकली भव्य विशाल कलश शोभायात्रा

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के रामद्वारा में सजंय कॉलोनी निवासी सामरिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का के द्वितीय दिवस शनिवार को कथावाचक रामस्नेही संत हरशुकराम ने कथा में राजा परीक्षित जन्म, सृष्टि की उत्पत्ति, और कपिल अवतार का वर्णन किया। आयोजक परिवार के रतनलाल सामरिया ने बताया की इससे पुर्व शुक्रवार को कलश यात्रा संत निवास रामद्वारा परिसर से प्रारम्भ होकर गेस्ट हाउस चौराहा होते कथा स्थल रामद्वारा मुख्य द्वार पहुंची। अपने सिर पर सजे 51 मंगल कलशों को धारण किए, महिलाएं भक्तिमय भजनों की मधुर धुनों पर थिरकती नजर आई। बेंड बाजो के साथ निकली शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

इस दिव्य यात्रा के दौरान वातावरण पूरी तरह से भक्ति और श्रद्धा के रस में डूबा हुआ था। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे भगवान कृष्ण के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था। संत हरशुकराम ने प्रथम दिन अपनी ओजस्वी वाणी से भागवत महात्म्य का सारगर्भित वर्णन किया। उन्होंने भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत का महात्मा वर्णन करते हुए भगवान स्वरूप का परिचय, भगवान के कार्य का परिचय, एवं भगवान के स्वभाव का परिचय देते हुए कहा की मनुष्या का जीवन ही प्रतिक्षण परमाात्मा से ही चल रहा है बिना भगवान के सहायता के आधेक्षण के लिए भी मानव जीवित नहीं रह सकता है। कथा के प्रारम्भ मे आयोजक परिवार के रतनलाल, श्रवण कुमार, अशोक कुमार, गोपाल, संजय, राजकुमार, कपिल कुमार सामरिया ने आरती की। यह कथा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी, जिसमें श्रीमद् भागवत के विभिन्न भक्तिमय प्रसंगों का रसपान कराया जाएगा।