मांगटला के निजी विद्यालय ने कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

BHILWARA
Spread the love


माल का खेड़ा….सोराज सिंह चौहान

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया ब्लॉक के मांगटला गांव में संचालित क्षत्रिय विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में 16 अगस्त शनिवार को विद्यालय परिसर में रात्रि 8:00 बजे से  देर रात तक कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की छात्रा मोनिका कुमारी दरोगा ने मंत्रोच्चारण कर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधि विधान पूर्व किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय संचालक सोराज सिंह चौहान माल का खेड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा ने की।



विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भजनों में अपने नृत्य,भजन, नाटक प्रस्तुत कर कन्हैया के भक्तों को भावविभोरकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कृष्ण जन्म के भजनों पर शुरू  पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय भवन को भव्य तरीके से सजाया गया।

विद्यालय के संचालक सोराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का विद्यालय में स्वागत अभिनंदन किया एवं भविष्य में भी आप सभी के सहयोग से विद्यालय हर क्षेत्र में नहीं ऊंचाइयां छूने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ने का विश्वास दिलाया और कहा की जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मनुष्य इस सांसारिक मोह में फस कर अपने जीवन को व्यर्थ गंवा देता है। मनुष्य अपने मन के कुविचारों को निकाल कर परमेश्वर का ध्यान लगाता है तो वह मोक्ष की प्राप्ति करता है।*
*प्रधानाध्यापक गोपाल लाल मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता ,भामाशाह, मातृशक्ति, ऊर्जावान युवा श्रोता, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही।