जन्माष्टमी पर्व पर झांकियां में विधायक  खंडेलवाल ने शिरकत

BHILWARA
Spread the love



।महावीर सेन।
मांडलगढ़ ब्रह्माकुमारीज संस्था, सेंटर की बहनो द्वारा जन्मआष्ट्मी के पावन पर्व पर आकर्षक झांकियां जैसे बाल गोपाल की झांकी श्री कृष्ण रासलीला गोवर्धन की झांकी  श्री कृष्ण सुदामा नृत्य नाटिका कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया !

  नगर पालिका  वार्ड 3  के पार्षद अनीता सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय विधायक गोपाल  खंडेलवाल मण्डल अध्यक्ष अशोक  जीनगर जगदीश खंडेलवाल संचालिका ब्रम्हा कुमारी सीमा लादू खटीक अरविन्द वैष्णव देवेंद्र तम्बोली राकेश झवर निर्मल भंडारी संजय पटवा ओम सिंधी सुनीता सिंधी तनीषा चांदनानी टीना चन्दनानी वर्षा हिंगर प्रीति तम्बोली सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या मे बहने, भाई, एवं बच्चे  उपस्थित थे