श्रद्धेय पाठक का जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी भीलवाडा के150 कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा भाद्रपद कृष्ण नवमी, विक्रम संवत् 2082 रविवार को श्रद्धेय जयदेव पाठक जन्म शताब्दी समारोप संगोष्ठी कार्यक्रम चित्तौड़ प्रांत , हिरण मगरी उदयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे भीलवाड़ा से कैलाश चंद्र सुथार एवं सुषमा विश्नोई के नेतृत्व में तेज बहादुर सिंह कृष्णपाल सिंह, अनूप सिंह, विनोद झंवर, बसन्त पोरवाल, अजीत सिंह, गोपाल भील, राजेश सोमानी, राधेश्याम जीनगर , बालमुकुंद स्वर्णकार, प्रेम कुमार व्यास ,पंकज जैन,ओम प्रकाश सुथार, जगदीश शर्मा सहित कई शिक्षक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और श्रद्धेय जयदेव पाठक के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, एवं सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने संगठन के आगामी 1 सितम्बर को मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ सहित अन्य सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें सफल बनाने का आह्वान करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुषमा विश्नोई ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।