वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर शाहपुरा में होगा भव्य आयोजन।

BHILWARA
Spread the love



जाट संयोजक, ज्यानी और बगड़िया सहसंयोजक नियुक्त

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-राजस्थान के लोक देवता और जाट समाज के आराध्य वीर तेजाजी महाराज की जयंती का आयोजन शाहपुरा क्षेत्र में 1 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर आज जाट छात्रावास शाहपुरा में संचालन समिति का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष बना लाल जाट, उपाध्यक्ष रामधन जाट, लक्ष्मण जाट, सचिव जगदीश जाट, सह सचिव रतनलाल जाट सहित समाज के सभी लोगों ने सर्वसहमति से एडवोकेट राम प्रसाद जाट को संचालन समिति का संयोजक  व रामदयाल जानी को एवं जगदीश बगड़िया को सहसंयोजक व कैलाश गोरा को कोष अध्यक्ष नियुक्त किया।
साथ ही अलग-अलग तहसील की जिम्मेदारी तय करते हुए शाहपुरा तहसील के संयोजक धरमीचंद धोलिया ,फुलिया कला तहसील के राकेश थरोदा ,बनेड़ा तहसील के रंजीत घरटा, जहाजपुर तहसील के मुकेश जाट सरपंच प्रतिनिधि, हुरडा रामराज गोदारा ,ढ़िकोला उप तहसील में नारायण लाल जाट को बनाया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कालूराम गुग़ड़ खामोर,रामलाल जाट बिलिया हरि बगड़िया बोरडा ,रामधन गोदारा प्रतापपुरा, कालूराम जाट फुलिया खुर्द, माधु जाट ढिकोला, शिवराज जाट लुलांस, ओमप्रकाश जाट मिडोलिया, सत्यनारायण जाट अरनिया रासा,भंवर खाकल काड़ीसहना,शांतिलाल जाट माताजी का खेड़ा, सूरतराम जाट आमली कला, मुकेश तांबी डाबला कचरा, महेंद्र जाट लसाडिया, अनिल गोरा व अर्जुन जाट बचखेड़ा ,भेरूलाल खाकल डोरिया ,द्वारका प्रसाद जाट रहड़,राजाराम जाट, दयाराम जाट हुकमपुरा , पवन खीकड़ेल  राजू जाट तस्वारिया बांसा, रामधन खरूड, सांवरलाल गोदारा फुलिया कला, प्रधान चाड़ा ,अशोक चाड़ा शृंगारी, मुकेश जाट देवरिया, गोविंद जाट अरवड़ , रामजस जाट ईटड़िया, कालूराम जाट, जगदीश जाट कोठियां, बैनाथ रनवा राज्यास, सुखदेव जाट कनेचन खुर्द ,रमेश जाट, नारायण जाट हुड्डा ,बनवारी लाल जाट भीमड़वास को पंचायत प्रभारी नियुक्त किया गया।