उपराष्ट्रपति पद की दौड़: दक्षिण भारत से दो दिग्गज उम्मीदवार , I.N.D.I.A. ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया

BHILWARA
Spread the love


नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए इस बार मुकाबला पूरी तरह दक्षिण भारत तक सिमट गया है। I.N.D.I.A. ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया, वहीं NDA ने तमिलनाडु के ही सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिणी राज्यों से होने के कारण इस चुनाव को ‘दक्षिण बनाम दक्षिण’ मुकाबला कहा जा रहा है।

नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी, जबकि वोटिंग 9 सितंबर को होगी। NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। रिटायर जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ। उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई की और 1995 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने। बाद में 2005 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और 2007 में सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्त हुए। उनका रिटायरमेंट 2011 में हुआ।

तमिलनाडु के रहने वाले NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। I.N.D.I.A. ब्लॉक के भीतर ISRO वैज्ञानिक या DMK सांसद शिवा में से किसी एक नाम पर सहमति बनते ही इस चुनाव में दक्षिण भारत का प्रभाव निर्णायक साबित हो सकता है।