सासंद अग्रवाल  ने भीलवाड़ा में सी.जी.एच.एस वैलनेस सेंटर खुलवाने की मांग रखी पटल पर

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा में भीलवाड़ा में सी.जी.एच.एस वैलनेस सेंटर खुलवाने तथा प्राइवेट अस्पतालों को सी.जी.एच.एस. द्वारा अनुबंधित करने की मांग को सदन के पटल पर रखा। – साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि  वर्तमान में भीलवाड़ा और आस पास के क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के 30 से ज्यादा विभाग कार्यरत है । ज्ञात होकि वर्तमान में भीलवाड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु न तो कोई सी.जी.एच.एस. वेलनेस सेंटर है और न ही कोई सी.जी.एच.एस. अनुबंधित अस्पताल है जिस कारण लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मजबूरन भीलवाड़ा से 560 किलोमीटर दूर दिल्ली, 415 किलोमीटर दूर अहमदाबाद या फिर 250 किलोमीटर दूर जयपुर जाना पड़ता है, आपातकाल की स्थिति में रोगियों को इतना लम्बा सफर तय करना जानलेवा साबित हो जाता है ।

आपातकाल के समय गैर अनुबंधित अस्पतालों में इलाज का भारी भरकम खर्चा देने के बाद इन लाभार्थियों को पूरा खर्चा वापस मिलने के बजाए सी.जी.एच.एस. के तय रेट पर ही मिलता है जोकि गैर अनुबंधित अस्पताल द्वारा लिए गए इलाज शुल्क से काफी कम दर पर होता है, जिस कारण इन लाभार्थियों को भारी भरकम आर्थिक नुक्सान भी झेलना पड़ता है ।  

साँसद अग्रवाल ने सरकार से मांग  कि भीलवाड़ा में सी.जी.एच.एस. वैलनेस सेंटर खुलवाने तथा प्राइवेट अस्पतालों को सी.जी.एच.एस. द्वारा जल्द से जल्द अनुबंधित करावे जिससे कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध हो सके। विदित है की इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार सेवा से रिटायर कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत जून माह में जनसुनवाई के दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल से भीलवाड़ा में सी.जी.एच.एस. वैलनेस सेंटर न होने व स्वास्थय सेवा देने हेतु प्राइवेट अस्पतालों को सी.जी.एच.एस. द्वारा अनुबंधित न किए जाने के कारण केन्द्र सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया था। उसके बाद सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भीलवाड़ा मे जल्द से जल्द सी.जी.एच.एस. वैलनेस सेंटर खुलवाने तथा प्राइवेट अस्पतालों को सी.जी.एच.एस. द्वारा जल्द से जल्द अनुबंधित करने के लिए पत्राचार किया था ।